Articles by "Hindi Love SMS"
कदम यूँ ही डगमगा गये रास्ते में
वैसे संभालना हम भी जानते थे
ठोकर भी लगी तो उस पथर से जिसे हम अपना मानते थे....
ना साथी है कोई ना हमसफ़र है कोई
ना हम किसी के हैं और ना हमारा है कोई
पर आपको याद करके हम भी कह सकते हैं
कि प्यारा सा दोस्त हमारा भी है कोई.....
आंसू की कीमत वो जानते हैं
जो याद करते हैं
दिल के गम वो जानते हैं जो
किसी को चाहते हैं
इस दर्द को वो ही जानते हैं
जो दिल से दोस्त मानते हैं..